Sunday, 15 April 2018

Deled/Btc 2018 Exam Date sheet Download

No comments :


सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर संस्थागत के साथ ही बीटीसी 2013 सेवारत, 2014 व 2015 के अवशेष/अनुत्तीर्ण का भी इम्तिहान होगा। एक मई को 10 से 12 बजे तक बाल विकास प्रथम प्रश्नपत्र, दो से चार बजे तक शिक्षण अधिगम के सिद्धांत द्वितीय प्रश्नपत्र, दो मई को 10 से 11 बजे तक विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक गणित चतुर्थ प्रश्नपत्र, दो से चार सामाजिक अध्ययन पंचम प्रश्नपत्र, तीन मई 10 से .11 बजे तक हंिदूी षष्टम प्रश्नपत्र, .12 से एक बजे तक संस्कृत/उर्दू .सप्तम प्रश्नपत्र और दो से तीन बजे तक कंप्यूटर अष्टम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। द्वितीय सेमेस्टर बीटीसी 2013 सेवारत, 2014 व 2015 अवशेष/अनुत्तीर्ण का इम्तिहान चार मई से होगा। पहले दिन 10 से 12 बजे तक वर्तमान भारतीय समाज व प्रारंभिक शिक्षा प्रथम प्रश्नपत्र, दो से चार बजे तक प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास द्वितीय प्रश्नपत्र, पांच मई को 10से11 बजे तक विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक गणित चतुर्थ प्रश्नपत्र, सात मई 10 से 11 बजे तक हंिदूी षष्टम प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक अंग्रेजी सप्तम प्रश्नपत्र और दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन पंचम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। तृतीय सेमेस्टर बीटीसी 2013 सेवारत, 2014 अवशेष/अनुत्तीर्ण और 2015 संस्थागत की परीक्षा आठ मई से होंगी। पहले दिन 10 से 12 बजे तक शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार प्रथम प्रश्नपत्र, दो से चार बजे तक समावेशी शिक्षा द्वितीय प्रश्नपत्र, नौ मई को 10 से 11 बजे तक विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक गणित चतुर्थ प्रश्नपत्र, दो से चार सामाजिक अध्ययन पंचम प्रश्नपत्र, 10 मई 10 से 11 बजे तक हंिदूी षष्टम प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक संस्कृत/उर्दू सप्तम प्रश्नपत्र व दो से तीन बजे तक कंप्यूटर अष्टम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।

No comments :

Post a Comment