Saturday, 10 March 2018

WHAT IS LESSON PLAN IN BTC/DELED पाठ योजना क्या होती है?

No comments :
पाठ योजना की परिभाषा -
  शिक्षक के द्वारा कक्षा कक्ष मे पढ़ाने से पूर्व जो योजना बनाई 
जाती है, जिसमें उद्देश्यों का निर्धारण, विधि का निर्धारण,
सहायक सामाग्री का निर्धारण किया जाता है।
पाठ योजना कहलाती है।

आवश्यक तत्व-

1- उद्देश्य - 
शिक्षक जो भी पढ़ाने वाला है उसका उद्देश्य का निर्धारण कर लेना चाहिए।
और छात्रों को भी अवगत करना चाहिए।
2- विधि-
शिक्षक को उचित विधि का प्रयोग करना चाहिए अगर उचित विधि का प्रयोग नहीं करता है तो शिक्षण प्रभावी नहीं होगा।
3- सहायक सामाग्री (TLM)-
शिक्षण कार्य में सहायक सामाग्री का विशेष योगदान होता है।
जैसे-abcd का चार्ट , वर्णमाला का चार्ट इन सहायक सामाग्री से बच्चे मे अधिगम के प्रति रुचि उत्पन्न होती है ।
4-परिचय-
परिचय का मतलब यहाँ विषय के ज्ञान से है।
शिक्षक जो कुछ भी पढ़ाने वाला है उसके बारे में उसे भली-भांति आना चाहिए।
विषय और प्रकरण की पूरी जानकारी शिक्षक होनी चाहिए तभी शिक्षण अधिक प्रभावी हो सकता है , अगर शिक्षक विषय की पूरी जानकारी नहीं रखता है तो बच्चे उससे मजे लेने लगते है और अधिगम नहीं हो पाता है।


तो ये थे पाठ योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तत्व अगर आपको पसंद आए हों तो जुड़े रहें हमारे Blog के साथ ।
आपने हमारे Blog पर आने के लिए समय निकाला आपका शुक्रिया ।
ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो।

No comments :

Post a Comment